वॉशिंगटन: इजराइल के हमास और हिज्बुल्लाह से जंग के बीच अब अमेरिका अपनी उन्नत एंटी-मिसाइल प्रणाली ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) बैटरी’ को इजराइल को भेज रहा है। साथ ही इसे संचालित करने के लिए अमेरिका अपने 100 सैनिकों को भी भेज रहा है।
पेंटागन ने रविवार (13 अक्टूबर) को यह घोषणा की। ईरान द्वारा अमेरिका को अपने सैन्य बलों को इजराइल से दूर रखने की चेतावनी देने के कुछ ही घंटों के बाद अमेरिका ने ‘थाड’ और अपने सैनिकों को भेजने का बड़ा ऐलान किया। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर THAAD बैटरी की तैनाती को मंजूरी दी है।
THAAD बैटरी प्रणाली अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी द्वारा विकसित की गई है। राइडर ने कहा कि अप्रैल और अक्टूबर में इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद यह वायु रक्षा प्रणाली इजराइल की वायु सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करेगी। इसके मायने ये भी हुए कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष में पहली बार अमेरिकी सैनिक इजरायल की धरती पर कदम रखेगी। एक तरह से इसे अमेरिका के इजरायल और ईरान के बीच जंग में सक्रिय रूप से शामिल होने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
क्या है THAAD डिफेंस बैटरी सिस्टम?
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक THAAD डिफेंस सिस्टम है जो हमलावर बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराता है। इजराइल के पास पहले से ही अपना एयर डिफेंस सिस्टम है। ऐसे में अमेरिका इजराइल की वायु सुरक्षा में एक और परत जोड़ने के उद्देश्य से THAAD को भेज रहा है। इसमें लंबी दूरी, मध्यम दूरी और कम दूरी के खतरों को रोकने के लिए डिजाइन की गई अलग-अलग प्रणालियाँ शामिल हैं।
इजराइल ने हाल में दशकों के उपयोग के बाद अपने अमेरिका निर्मित पैट्रियट सिस्टम को बंद कर दिया है। THAAD को पैट्रियट की सहयोगी प्रणाली के तौर पर देखा जाता है। THAAD सिस्टम 150 से 200 किलोमीटर की दूरी पर भी लक्ष्य को मार सकता है और इसका उपयोग छोटी दूरी, मध्यम दूरी और सीमित मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को नष्ट करने के लिए किया जाता है। भले ही ये मिसाइलें वायुमंडल के अंदर हों या बाहर।
एपी की रिपोर्ट में कांग्रेसनल रिसर्च सर्विसस(Congressional Research Service) की अप्रैल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि अमेरिकी सेना के पास सात THAAD बैट्रिया हैं। आम तौर पर प्रत्येक में छह ट्रक-माउंटेड लॉन्चर, 48 इंटरसेप्टर, रेडियो और रडार उपकरण होते हैं और इसे संचालित करने के लिए 95 सैनिकों की आवश्यकता होती है।
ईरान को जवाब देने की तैयारी कर रहा इजराइल!
यह भी माना जा रहा है कि इजराइल ईरान के 1 अक्टूबर के हमले का जवाब देने के लिए बड़ी सैन्य तैयारी कर रहा है। ईरान ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद इजराइल पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थीं। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इजराइल अभी लेबनान में भारी हवाई हमलों को अंजाम दे रहा है। साथ ही एक साल की गोलीबारी के बाद सीमा पर जमीनी हमले के साथ भी इजराइल हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को बढ़ा रहा है। यह सबकुछ उस समय हो रहा है जब एक ओर इजराइल गाजा क्षेत्र में हमास के खिलाफ अभियान में भी जुटा हुआ है।