गांधीनगर: गुजरात के मेहसाणा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। निर्माण कार्य में लगे नौ मजदूरों की मिट्टी ढहने से मौत हो गई है। मेहसाणा जिले के जासलपुर गांव में टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदते समय यह हादसा हुआ है।
घटनास्थल पर जेसीबी से गड्ढे में खुदाई का काम चल रहा था और मजदूर मिट्टी हटा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। दावा है कि उचित सुरक्षा उपाय न होने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि हादसे की असली कारण का पता पुलिस जांच पुरी होने के बाद लगेगा।
हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और मरने वालों के परिवार वालों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी दुख जताते हुए मृतकों के परिवार वालों को मुआवजे की घोषणा की है।
इससे पहले गुजरात के दाहोद जिले में इस तरह की घटना घटी थी। इस घटना में एक लड़के और उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए थे।
क्या है पूरा मामला
मेहसाणा के जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के निर्माण के लिए कई मजदूर टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया है। हादसे में मिट्टी के नीचे दबने से नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक 19 साल के लड़के को जिंदा बचा लिया गया है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। मौके पर पांच एंबुलेंस भी मौजूद थे।
#WATCH | Gujarat: Rescue operation underway after the wall of a private company collapsed near Jasalpur village in Kadi taluka of Mehsana district pic.twitter.com/ssI7mQlAMK
— ANI (@ANI) October 12, 2024
मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल ने बताया है कि यह घटना दिन के 12 बजे घटी है। हादसे में 10 मजदूर फंसे हुए थे जिसमें से एक लड़का बाहर निकलने में कामयाब रहा है। वह मिट्टी के सतह के ऊपर में था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरने वाले सभी नौ लोग गुजरात के दाहोद के रहने वाले थे।
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है। उन्होंने लिखा है, “गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”
पीएम मोदी ने बताया कि गुजरात के मेहसाणा जिले में दीवार गिरने की घटना में मरने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है।
गुजरात सीएम ने भी जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मरने वाले मजदूरों के परिवार वालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। यही नहीं हादसे में घायल लोगों को मुआवजे के तौर पर 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ