चंड़ीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज वोटिंग पूरी हो गई है और आठ अक्टूबर को अब इसके नतीजे आने वाले हैं। लेकिन वोटिंग के बाद और नतीजों से पहले अलग-अलग संस्थाएं एग्जिट पोल निकालती हैं जिसमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने वाली है, इस पर एक अनुमान लगाया जाता है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाते हुए लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोलों ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है। वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को दूसरे नंबर पर रहने का अनुमान लगाया है।
क्षेत्रीय पार्टियों की अगर बात करे तो दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को भी इस चुनाव से पहले एक बड़ी शक्ति के रूप में देखा जाता था। पिछले चुनाव में जेजेपी को 10 सीटें मिली थी।
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी एक किंगमेकर बनकर उभरी थी। लेकिन इस बार के चुनाव में जेजेपी की हालत कुछ ठीक नहीं दिख रही है। बता दें कि जेजेपी इस बार चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी कांशीराम (ASP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।
कैसा रहा जेजेपी-एएसपी गठबंधन का प्रदर्शन
हरियाणा विधानसभा के इस चुनाव में जेजेपी ने उन्हीं सीटों पर ही फोकस किया है जिस पर पिछली बार उसे जीत हासिल हुई थी या फिर पार्टी ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऐसे में जेजेपी ने उचाना, शाहाबाद, नरवाना, टोहाना, उकलाना, जुलाना, बाढड़ा, गुहला-चीका, नारनौंद के अलावा 23 अन्य सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगाई है। वहीं दूसरी ओर जेजेपी की गठबंधन पार्टी एएसपी ने 20 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था।
हालांकि एएसपी के साथ गठबंधन के बावजूद जेजेपी इस चुनाव में कुछ खास करती हुई नजर नहीं आ रही है। कई प्रमुख एग्जिट पोलों ने जेजेपी-एएसपी गठबंधन को केवल शुन्य से पांच ही सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
इन एग्जिट पोलों ने आईएनएलडी-बसपा गठबंधन को जेजेपी-एएसपी गठबंधन से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
सभी एग्जिट पोलों ने क्या अनुमान लगाया है
हरियाणा चुनाव को लेकर लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोलों ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है। कांग्रेस को मैट्रिज एग्जिट पोल ने 55-62 सीटें, ध्रुव हरियाणा एग्जिट पोल ने 57 सीटे और दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने 44 से 54 मिलने का अनुमान लगाया है।
पार्टी भाजपा जेजेपी-एएसपी गठबंधन आईएनएलडी-बसपा गठबंधन
मैट्रिज एग्जिट पोल रिजल्ट 18 से 24 0 से 3 3 से 6
ध्रुव हरियाणा एग्जिट पोल 27 + +
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल 19 से 29 01 1 से 5