मुंबईः किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को भारत की ओर से 2025 के ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। यह फिल्म पितृसत्ता पर आधारित एक व्यंग्य है, जिसे फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों के बीच से सर्वसम्मति से चुना।
‘लापता लेडीज’ ने कई चर्चित फिल्मों जैसे – एनिमल, अट्टम और ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को पछाड़ते हुए अपनी जगह बनाई। असमिया निर्देशक जहानु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय समिति ने इसे सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना है, जो कि भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 97 वां अकादमी अवार्ड मार्च 2025 में आयोजित होगा।
‘Laapataa Ladies’ is India’s official entry to the Oscars in the Best Foreign Film Category 2025. pic.twitter.com/2gjzgzsDDJ
— ANI (@ANI) September 23, 2024
लापता लेडिज की निर्देश किरण राव ने क्या कहा?
लापता लेडिज के ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि के पर फिल्म की निर्देशक किरण राव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “मैं गहराई से सम्मानित और अत्यधिक प्रसन्न हूं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को अकादमी अवार्ड्स में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम के अथक प्रयासों का प्रमाण है, जिनकी समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया है।
किरण राव ने आगे लिखा- सिनेमा हमेशा से एक शक्तिशाली माध्यम रहा है जो दिलों को जोड़ता है, सीमाओं को पार करता है और सार्थक बातचीत की शुरुआत करता है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के साथ उसी तरह से जुड़ सकेगी, जैसे कि यह भारत में जुड़ी है। मैं चयन समिति और उन सभी का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने इस फिल्म पर विश्वास किया। इतनी अद्भुत भारतीय फिल्मों के बीच से चुना जाना वास्तव में एक महान सम्मान है — और इस सम्मान के लिए सभी समान रूप से योग्य उम्मीदवार हैं।
View this post on Instagram
ऑस्कर की ओर बढ़ती ‘लापता लेडीज’
हाल ही में किरण राव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सबसे अच्छी फिल्म का चयन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना पूरा होगा यदि उनकी फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी जाती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण मान्यता बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया है।
रवि किशन ने क्या कहा?
लापता लेडिज में पुलिस अधिकारी श्याम मनोहर की भूमिका निभाने वाले भोजपुरी स्टार रवि किशन ने फिल्म के चयन पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म “वास्तविक भारत” का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि फिल्म ऑस्कर में जीत हासिल करेगी और भारत के लिए ट्रॉफी लेकर आएगी।
उन्होंने एक छोटा सा किस्सा साझा करते हुए कहा, “आमिर खान यह भूमिका करना चाहते थे लेकिन किरण जी चाहती थीं कि मैं यह भूमिका निभाऊं। इसलिए, मैं उन दोनों का आभारी हूं क्योंकि आमिर ने इसे प्रोड्यूस किया और किरण इस जहाज की कप्तान थीं। इसका सारा श्रेय किरण राव और उनके लेखकों को जाता है।”
आमिर खान और ऑस्कर
यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान से जुड़ी फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी गई हो। लगान (2001) ऑस्कर के लिए नामांकित की गई थी और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे प्रसिद्ध भारतीय फिल्मों में से एक मानी जाती है। रंग दे बसंती (2006) और तारे जमीन पर (2007) भी ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजी गई थीं, हालांकि नामांकित नहीं हो पाईं।
‘लापता लेडीज’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
फिल्म लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹20.58 करोड़ का कलेक्शन किया है।