चेन्नई: तमिलनाडु की होटल चेन अन्नपूर्णा के मालिक श्रीनिवासन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच छिड़े विवाद में कंपनी ने एक बयान जारी किया है। होटल चेन ने बयान जारी कर इस विवाद को यहीं खत्म करने और इससे आगे बढ़ने की अपील की है।
बयान में कहा गया है कि जिस शख्स ने अन्नपूर्णा के मालिक डी श्रीनिवासन द्वारा वित्त मंत्री से कथित माफी मांगने का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया था उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में इस मुद्दे को और ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।
इससे पहले होटल चेन ने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था जिसमें उसी क्रीम से भरे बन को दिखाया गया था जिसे लेकर इससे पहले विवाद हुआ था। इस वाडियो को दस लाख से भी अधिक बार देखा गया है और इसे अब तक 20 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।
होटल चेन द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस पोस्ट को शेयर करने के बाद यह बयान सामने आया है।
बयान में होटल चेन ने क्या कहा है
मामले में तमिलनाडु की लोकप्रिय होटल श्रृंखला अन्नपूर्णा ने बयान जारी कर कहा है, ‘श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से निजी मुलाकात गलतफहमी को दूर करने के उद्देश्य से की थी, लेकिन इसका वीडियो अनजाने में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जिससे काफी गलतफहमी और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।’
होटल चेन ने आगे कहा है, ‘जिस व्यक्ति ने अनजाने में वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अब बेकार की चर्चाओं और राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगे और लोग अब इस मुद्दे को खत्म कर आगे बढ़ें।’
कार्यक्रम में क्या हुआ था
दरअसल, 11 सितंबर को तमिलनाडु होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीनिवासन ने एक कार्यक्रम के दौरान खाने पर जीएसटी को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। उस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी।
Why are you apologising for someone else’s brazen arrogance @annamalai_k?? Are you even in the country? Does @nsitharaman come under ur charge or that of @BJP4TamilNadu – that u are apologising on her behalf??
Few Critical Questions –
1. Has #NirmalaSitaraman apologised for her… pic.twitter.com/MZtIFX90Lx— The DeshBhakt 🇮🇳 (@TheDeshBhakt) September 13, 2024
श्रीनिवासन ने अपने होटल चेन के एक फूड आइटम का उदाहरण देते हुए वित्त मंत्री के सामने अपनी बात रखी थी। श्रीनिवासन ने कहा था कि फूड आइटम क्रीम बन में बन पर कोई भी जीएसटी नहीं है लेकिन वहीं क्रीम पर 18 फीसदी जीएसटी है।
वित्त मंत्री को पसंद नहीं आई थी श्रीनिवासन की टिप्पणी-दावा
ऐसे में लोग जीएसटी से बचने के लिए क्रीम बन को एक साथ नहीं खरीद रहे हैं बल्कि वे क्रीम को अलग और बन को अलग खरीद रहे हैं। उन्होंने इस बात को वित्त मंत्री के सामने मजाक के तौर पर रखा था जिस पर कार्यक्रम में मौजूद और लोग भी हंसने लगे थे।
‘பணியுமாம் என்றும் பெருமை சிறுமை
அணியுமாம் தன்னை வியந்து’
– குறள் 978, அதிகாரம் 98ஒன்றிய அரசும், ஒன்றிய அமைச்சர்களும் தமிழர்களின் சுயமரியாதையை சீண்டாமல் இருக்க வேண்டும்.
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) September 13, 2024
श्रीनिवासन के इस बयान पर वित्त मंत्री ने भी उस समय अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि श्रीनिवासन की इस टिप्पणी को कार्यक्रम में मौजूद और लोगों को खूब पंसद आई थी लेकिन कथित तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनका यह बयान पसंद नहीं आया था।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने मांगी है माफी
इस कार्यक्रम के कुछ दिन बाद 13 सितंबर एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को तमिलनाडु भाजपा के एक पदाधिकारी द्वारा शेयर किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया था।
वीडियो में यह दावा किया गया है कि कार्यक्रम के बाद होटल चेन के मालिक श्रीनिवासन ने अलग से एक कमरे में वित्त मंत्री से मुलाकात की थी और अपनी टिप्पणी के लिए उनसे माफी भी मांगी थी।
When the owner of a small business, like Annapoorna restaurant in Coimbatore, asks our public servants for a simplified GST regime, his request is met with arrogance and outright disrespect.
Yet, when a billionaire friend seeks to bend the rules, change the laws, or acquire…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 13, 2024
वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष ने इसे लेकर काफी हंगामा भी किया था। विवाद बढ़ता देख तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बाद में वीडियो लीक के लिए माफी भी मांगी थी। दावा यह भी है कि वीडियो शेयर करने वाले पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ एक्शन भी लिया गया था।