कोलकाता: कोलकाता रेप और हत्या मामले में डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
गुरुवार को ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था। पहले जूनियर डॉक्टर बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन जब मीटिंग शुरू होने का समय आया तो कोई भी उसमें हिस्सा नहीं लिया था।
प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का काफी देर तक इंतेजार करने के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस से बात की है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि वे केवल न्याय चाहती हैं और इसके लिए वे अपने पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।
उधर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी कुछ मांगे थी जिसे पूरा नहीं करने को लेकर वे बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।
ममता बनर्जी ने क्या कहा है
जूनियर डॉक्टरों के करीब दो घंटे इंतेजार करने के बाद ममता बनर्जी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि “मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मुझे इस पद की परवाह नहीं है। मुझे न्याय चाहिए, मैं सिर्फ इस बात की चिंता करती हूं कि न्याय मिले।”
ममता बनर्जी ने आगे कहा है कि प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए पहले निमंत्रण भेजा गया था। उनके द्वारा बैठक के लिए हामी भरने के बाद बातचीत के लिए उन्हें बुलाया गया था लेकिन वे लोग इसमें शामिल नहीं हुए हैं।
लोगों के खातिर डॉक्टरों को काम पर लौटने का किया आग्रह
ममता ने कहा है कि दो घंटे इनतेजार के बाद भी जब जूनियर डॉक्टर बैठक में शामिल नहीं हुए थे तब उन्होंने यह बयान जारी किया है। ममता ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है और डॉक्टरों से लोगों की खातिर काम पर लौटने का आग्रह भी किया है।
इस कारण बैठक में शामिल नहीं हुए जूनियर डॉक्टर
जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए कई शर्तें रखी थी। उन शर्तों में यह भी मांग की गई थी कि बैठक में 30 सदस्यों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल को शामिल करना होगा। उनकी दूसरी मांग यह भी थी की पूरी बैठक की लाइवस्ट्रीम की जाए।
लेकिन ममता बनर्जी के तरफ से इन मांगों को नहीं माना गया था। बंगाल सरकार के मुख्य सचिव के पत्र में केवल 15 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को बैठक में शामिल होने की इजाजत दी गई थी।
लाइवस्ट्रीमिंग चर्चा को लेकर ममता ने क्या कहा है
यही नहीं पत्र में लाइवस्ट्रीम को लेकर भी मना कर दिया गया था। प्रदर्शनकारी कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने कहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर वे मीटिंग में हिस्सा नहीं लिए हैं। हालांकि ममता ने यह भी कहा है कि मामला अभी अदालत में हैं इसलिए इसकी लाइवस्ट्रीमिंग चर्चा संभव नहीं है।