नई दिल्ली: व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह बताया है कि वह कैसे यूरोपीय संघ के डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) का अनुपालन करने पर काम कर रही है।
कंपनी ने कहा है कि वह व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे मैसेजिंग ऐप को थर्ड-पार्टी मैसेजिंग के साथ जोड़ने और यूजरों द्वारा उन्हें इस्तेमाल करने पर काम कर रही है। ब्लॉग पोस्ट में मेटा ने बताया है कि थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप जब व्हाट्सऐप और मैसेंजर पर जुड़ जाएंगे तो कैसे दिखेंगे, इसे बताने के लिए कंपनी ने कुछ तस्वीरें भी जारी की है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि इस सुविधा को देने के लिए एक तकनीक पर काम की जा रही है जो यूजरों की गोपनीयता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। मेटा के इस कदम से टेलीग्राम, सिग्नल और वाइबर जैसी अन्य प्रमुख मैसेजिंग ऐप को व्हाट्सऐप और मैसेंजर से मैसेज करना संभव हो जाएगा।
लेकिन व्हाट्सऐप और मैसेंजर के इस अपडेट के साथ ये मैसेजिंग ऐप सहयोग करेगी की नहीं, यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है।
व्हाट्सऐप और मैसेंजर में और क्या होगा बदलाव
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, मेटा व्हाट्सऐप और मैसेंजर के भीतर ऐसे फीचर विकसित कर रहा है जो इन ऐप पर किसी थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप के इस्तेमाल होने पर यूजरों को सूचित करेगा।
यही नहीं व्हाट्सऐप और मैसेंजर के यूजरों को मेटा यह भी ऑप्शन देगा कि वह किन ऐप्स से मैसेज रिसीव करना चाहते हैं। इसके आलावा इन यूजरों को मेटा यह भी सुविधा देगा कि वह थर्ड-पार्टी मैसेजिंग को किसी अन्य फोल्डर में डालना चाहते हैं या फिर वह एक ही इनबॉक्स में पूरा मैसेज रीसीव करना चाहते हैं।
2025 तक ग्रुप चैट, 2027 तक वॉयस-वीडियो कॉलिंग
मेटा ने यह भी कहा है कि वह आने वाले दिनों में इन सुविधाओं में अन्य बेहतरीन फीचर्स भी जोड़ने पर विचार कर रहा है। कंपनी के अनुसार, इन फीचर में रिएक्शन, डायरेक्ट रिप्लाई, रीड रिसीपट्स और टाइपिंग इंडिकेटर जैसी अन्य सुविधा को भी लाने पर काम किया जा रहा है।
ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप और मैसेंजर में मेटा इन सुविधाओं के साथ ग्रुप चैट की भी सुविधा देगा जिसे यूजर साल 2025 से इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
हालांकि मेटा अपने प्लेटफॉर्म और थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप के बीच वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं करा रहा है बल्कि यूजरों को इसके लिए 2027 तक इंतेजार करना होगा।
क्या है यूरोप के डिजिटल मार्केट्स एक्ट?
बता दें कि व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे मैसेजिंग ऐप में यह सुविधा यूरोप के डिजिटल मार्केट्स एक्ट को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है। साल 2022 में यूरोपीय संघ मेटा द्वारा इस फीचर को लाने पर सहमत हो गया था जिसके बाद से कंपनी इस पर काम कर रही है और इसे जल्द ही यूरोपीय यूजरों के लिए लाने की योजना पर काम चल रही है।
यह एक्ट मेटा को यह जरूरी करता है कि वह अपने व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे मैसेजिंग ऐप को थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप के साथ अंतर-संचालन करने की इजाजत दे।
डिजिटल मार्केट्स एक्ट का लक्ष्य यूरोप के डिजिटल बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। ऐसे में मेटा द्वारा यह सुविधा या अपडेट इस बात की जानकारी देता है कि वह इस एक्ट को फॉलो करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के लिए काम कर रहा है।
एक्ट के अन्य भागों के उल्लंघन के लिए मेटा की आलोचना
यूरोप में डिजिटल मार्केट्स एक्ट के अन्य भागो के उल्लंघन के लिए मेटा की पहली भी आलोचना हो चुकी है। यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने फ्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए दो तरह के विज्ञापनों के ऑप्शन देते हैं।
एक ऑप्शन में यूजरों को पैसे देकर बिना किसी विज्ञापन के प्लटेफॉर्म को इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है। वहीं दूसरी ऑप्शन में यूजरों को यह भी सुविधा दी जाती है कि वे बिनी कोई पैसे दिए हुए विज्ञापन देखकर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेटा के इस विज्ञापन नीति को लेकर यूरोप में उसकी खूब आलोचना हुई थी। यह नीति यूरोप के डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) का उल्लंघन करता है।