ब्रासीलिया: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। कोर्ट द्वारा यह आदेश शुक्रवार को दिया गया है जिसके बाद शाम से ब्राजील में एक्स को एक्सेस नहीं किया जा सक रहा है।
यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मॉरिस ने ब्लॉक को बायपास करने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करने पर दैनिक जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जब तक एक्स अदालत के आदेशों को नहीं मानता है तब तक वह ब्राजील में सस्पेंड रहेगा।
इस बैन पर टेक अरबपति एलन मस्क की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। फैसले पर बोलते हुए मस्क ने न्यायाधीश मॉरिस को “जज के रूप में काम करने वाला एक दुष्ट तानाशाह” बताया है।
मस्क ने न्यायाधीश मॉरिस पर “ब्राजील में लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश” करने का भी आरोप लगाया है। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और उनकी साथी टिम वाल्ज को भी घेरा है। उन्होंने कहा है कि अगर ये जीत जाते हैं तो अमेरिका में भी यही होगा।
कोर्ट ने क्या कहा है
इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक्स और मस्क को कहा था कि अगर 24 घंटे में कंपनी ने कोई लोकल रिप्रेजेंटेटिव को नियुक्त नहीं किया तो उसकी सेवाओं को यहां पर बंद कर दिया जाएगा।
ऐसे में जैसे ही यह समय सीमा पार हुआ कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और एप स्टोर को पांच दिन का समय दिया है जिसके भीतर उन्हें एक्स की सेवाओं को बंद करने को कहा है।
यही नहीं कोर्ट ने ब्लॉक को वीपीएन के जरिए बायपास करने वालों को भी चेतावनी दी है। आदेश में कहा गया है कि ऐसा करने वालों पर हर रोज करीब सात लाख रुपए से भी ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा।
इस पूरे विवाद में मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के स्थानीय बैंक खातों को भी फ्रीज करने की बात सामने आई है। इससे ब्राजील और एलन मस्क के रिश्तों में और भी तनाव बढ़ा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ था जब ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मॉरिस ने एक्स से उन अकाउंट को हटाने को कहा था जो देश में दुष्प्रचार फैला रही हैं।
न्यायाधीश मॉरिस ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों से जुड़े खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जिसे एक्स ने पूरी तरह से नहीं माना था। पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर आरोप है कि उन्होंने साल 2022 का चुनाव हारने के बाद देश की मतदान प्रणाली को बदनाम करने की कोशिश की थी।
पूर्व राष्ट्रपति की समर्थकों द्वारा फैलाए जा रही गलत सूचना को देखते हुए कोर्ट ने उनके एक्स अकाउंट को बंद करने को कहा था। इससे पहले कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि एक्स सभी अदालती आदेशों का पालन करे और बकाया जुर्माना भी अदा करे नहीं तो उसे निलंबन का सामना भी करना पड़ सकता है।
कोर्ट ने ब्राजील में एक्स को एक स्थानीय प्रतिनिधि को भी नियुक्त करने को कहा था। चेतावनियों के बावजूद एक्स ने ब्राजील में अपना काम जारी रखा और पूरे अगस्त में उसने किसी स्थानीय प्रतिनिधि को नियुक्त नहीं किया था।
स्थिति तब और भी खराब हो गई जब जज मॉरिस ने मंच द्वारा अदालत के आदेशों का पालन नहीं करने पर ब्राजील में एक्स के कानूनी प्रतिनिधि की गिरफ्तारी की धमकी दी थी।
जवाब में जज पर सेंसरशिप का आरोप लगाते हुए एक्स ने ब्राजील में अपने कार्यालय बंद कर दिया था। कोर्ट के आदेशों के बावजूद चूंकि प्लेटफॉर्म ने अदालत के आदेशों की अवहेलना जारी रखी, जज मॉरिज ने एक्स को निलंबित करने का आदेश दिया है।
एलन मस्क ने जज मॉरिस पर लगाए ये आरोप
कोर्ट के इस फैसले पर एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से जज मॉरिस की कड़ी निंदा की है और उन पर अपनी शक्तियों के दुरुपयोग करने और ब्राजील में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
मस्क ने इन कार्रवाइयों की सेंसरशिप के रूप में आलोचना की है और दावा किया है कि ये फ्री स्पीच के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। बता दें कि कई दिनों से मस्क और जज मॉरिस के बीच यह तनाव चल रहा है जिस पर कोर्ट ने अब कड़ा रुख अपनाया है।
मामले में मस्क ने क्या कहा है
एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, “स्वतंत्र अभिव्यक्ति लोकतंत्र की आधारशिला है और ब्राजील में एक अनिर्वाचित छद्म न्यायाधीश राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इसे नष्ट कर रहा है।”
फ्री स्पीच पर अपने रुख को लेकर मुखर रहने वाले एलन मस्क ने कोर्ट के इस फैसले पर निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला के साथ जवाब दिया है। उन्होंने ब्राजील में एक्स के निलंबन को अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरों से जोड़ कर देखा है।
ब्राजील के तरह अमेरिकार में भी बंद होगा एक्स-मस्क
एक एक्स पोस्ट में मस्क ने कहा है कि जिस तरीके से ब्राजील में एक्स को बंद किया गया है उसी तरीके से अगर अमेरिका में कमला हैरिस और उनकी साथी टिम वाल्ज की सत्ता आती है तो यहां पर वहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि हैरिस के जीत जाने के बाद अमेरिका में भी एक्स को बंद कर दिया जाएगा।
The attacks this year on free speech are unprecedented in the 21st century.
It will happen in America too if Kamala/Walz gain power.
Just listen to what they’ve said. https://t.co/TkHxCOcs1w
— Elon Musk (@elonmusk) August 30, 2024
गौर करने वाली बात यह है कि एक्स के लिए ब्राजील एक बहुत बड़ा मार्केट है। एक आंकड़े के अनुसार, ब्राजील में लगभग 40 करोड़ एक्स यूजर हैं जो करीब करीब महीने में एक बार एक्स का इस्तेमाल जरूर करते हैं। यूजरों की यह संख्या आबादी का लगभग पांचवा हिस्सा है।