बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर में रविवार भीषण हादसा हो गया। यहां सालेमपुर इलाके में एक पिकअप वैन और एक बस आमने-सामने टकरा गई। इस हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना बदायूं-मेरठ राज्य राजमार्ग पर हुई। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दी। उनका कहना था कि गाड़ियां अक्सर गांव के पास तेज रफ्तार चलाती हैं।
थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे @dmbulandshahr की बाइट।@Uppolice@adgzonemeerut@igrangemeerut pic.twitter.com/GIi4Z519qJ
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 18, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई घटना के वीडियो में वैन के मलबे में दबे होने का पता चला है, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, एक पिकअप ट्रक गाजियाबाद से संबल जा रहा था और एक बस डिबाई से बुलंदशहर की ओर जा रही थी, तभी सलेमपुर में दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी मजदूर थे। वे ब्रिटिना कंपनी में काम करते थे और रक्षाबंधन मनाने के लिए अलीगढ़ में अपने पैतृक गांव जा रहे थे। दादरी से चार लोग वाहन में सवार हुए थे।
सड़क हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। हादसे की सूचना पर डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
घटना में जान गंवाने वाले 10 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।