साल 2004 से कुकिंग क्लास चलाने वाली रजनी जैन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में शौक के लिए नौकरी भी किया था। लेकिन घर के दबाव के कारण उन्हें यह काम छोड़ना पड़ा था। रजनी जैन कैसे चटोरी रजनी बनी और यूट्यूब की दुनिया में छा गई।
वे कैसे एक सफल फूड ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर बनी है और इस दौरान उन्हें कौन-कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, आइए इस पॉडकास्ट में उन्ही की जुबानी समझने की कोशिश करते हैं।
यह भी देखें- कितना मुश्किल है संगीत सफर? जानिये दो युवा साधकों से