बीजेपी ने बिहार में दो उप मुख्यमंत्री बनाए। उनमें से एक का नाम है- सम्राट चौधरी। जाति कोइरी। लालू यादव ने लोकसभा में अपनी पार्टी के संसदीय दल का नेता बनाया, उनका नाम है- अभय कुमार सिन्हा। जाति कोइरी।
बीजेपी ने विवेक ठाकुर की जगह राज्यसभा के लिए जिसका नाम आगे बढ़ाया है, वो हैं उपेंद्र कुशवाहा। जबकि उपेंद्र कुशवाहा तो बीजेपी के हैं भी नहीं। सहयोगी दल से हैं। उनकी भी जाति कोइरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष जिसे बना रखा है, उनका नाम है उमेश कुशवाहा। जाति कोइरी।
बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी। बिहार की तीनों बड़ी पार्टियों का रास्ता सामूहिक रूप से एक जाति के दरवाजे पर जाता दिखता है तो वो है कोइरी। आखिर कोइरियों में क्या है खास। बोले भारत में आज बात होगी, विश्ष्लेषण होगा, इसी चलन का, इसकी रणनीति की।