मुंबई: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी 24 साल के मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को शिवसेना ने उपनेता के पद से हटा दिया है। दूसरी ओर बीएमसी ने बुधवार को जुहू स्थित उस बार के अवैध निर्माण के हिस्सों पर भी बुलडोजर चलाया, जहां मिहिर ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी। मिहिर रविवार (7 जुलाई) को हुई घटना के बाद से फरार था।
इस घटना में स्कूटी पर सवार 45 साल की एक महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई थी। वहीं, महिला के पति प्रदीप नखवा घायल हो गए थे। मिहिर को मंगलवार को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मिहिर के पिता और शिवसेना नेता राजेश शाह को वर्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई थी।
बार को सील किया गया, बुलडोजर भी चला
इस घटना के बीच जुहू का ‘वाइस ग्लोबल तपस बार’ चर्चा में है, जहां मिहिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्टी की थी। मिहिरा 24 साल का है जबकि महाराष्ट्र में शराब पीने के लिए कम से कम 25 साल की उम्र होनी चाहिए। ऐसे में बार पर तय उम्र से कम के युवक को शराब पड़ोसने, बिना वैध लाइसेंस के शराब पड़ोसने सहित अवैध निर्माण के आरोप हैं। इसके बाद बुधवार को अवैध निर्माण के हिस्से पर बुलडोजर चलाई गई।
VIDEO | BMW hit-and-run case: The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) razed a portion of the Vice Global Tapas Bar in Juhu, which had served alcohol to Mihir Shah, the 24-year-old accused, before the accident. pic.twitter.com/tQsUCBWRSU
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2024
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि 9 जुलाई की शाम को अधिकारियों द्वारा इस प्रोपर्टी का निरीक्षण किया गया था ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि इसमें कोई अवैध परिवर्तन किया गया है या नहीं। पब को उत्पाद शुल्क विभाग से भी एक पत्र मिला जिसमें आरोप लगाया गया कि अन्य उल्लंघनों के अलावा, यह बिना लाइसेंस वाले ग्राहकों को शराब बेच और वितरित कर रहा था।
शिवसेना ने पिता को पद से हटाया
हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह शिवसेना नेता हैं। वे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में उपनेता के पद पर तैनात थे। हालांकि हिट एंड रन मामले में उनके बेटे का नाम सामने आने के बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
बीएमडब्लू कार से हुई थी टक्कर
बीते रविवार सुबह सात बजे एक बीएमडब्लू कार ने मछुआरा दंपत्ति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी थी। यह कार मिहिर चला रहा था। टक्कर के बावजूद आरोपी मिहिर ने 100 मीटर तक कार नहीं रोकी। इसकी वजह से महिला गाड़ी के बोनट पर लटकी रही। इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि आरोपी कार चला रहा था, जबकि उसका ड्राइवर कार के पीछे बैठा हुआ था। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि मिहिर ने फरार होने से पहले अपनी गाड़ी बांद्रा में छोड़ दी थी और ड्राइवर को कला नगर के पास छोड़कर चला गया था। पुलिस को जांच में पता चला है कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसका बीमा नहीं हुआ था। इसके अलावा, कार के इंश्योरेंस की समय सीमा भी खत्म हो चुकी थी।
यह बात सामने आई कि मिहिर शाह ने शनिवार रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद वो वर्ली की तरफ चला गया, जहां उसने हिट एंड रन की वारदात को अंजाम दिया। जिस जुहू के ‘वाइस ग्लोबल तपस बार में मिहिर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की थी, उसे पुलिस ने अब सील कर दिया है।