पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के अलग-अलग जगहों पर यह घटना घटी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी रविवार को दी है।
सीएम ने नीतीश कुमार में इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया है और मरने वाले के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने मरने वालों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।
इन जिलों में गिरी है बिजली
बिहार के नालंदा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक एक शख्स की मौत हुई है।
सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है साथ में सभी को खराब मौसम को देखते हुए सावधानी भी बरतने की सलाह दी है।
पिछले पांच दिनों में 25 लोगों की हो गई है मौत
बिहार के नवादा जिले में दो और लोगों की भी मौत हो गई है। पीड़ित 39 वर्षीय राजेश यादव बिजली से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था और उसकी मौत हो गई है।
वज्रपात से नालंदा में 2, वैशाली में 1, भागलपुर में 1, सहरसा में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, जमुई में 1, भोजपुर में 1 एवं गोपालगंज में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। लोगों से अपील…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 7, 2024
इसके अलावा खेतों में काम करने वाली 48 साल की लीला देवी की भी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई है। घटना के समय वह खेत में काम कर रही है थी और बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गई थी। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिरी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।
बता दें कि शनिवार को राज्य के छह जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। पिछले पांच दिनों में राज्य में बिजली गिरने से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार के नदियों में बढ़ रहा है जल स्तर
पड़ोसी देश नेपाल और राज्स में पिछले कई दिनों से हो रहे लगातार बारिश से बिहार के कई नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस कारण पूर्वी और पश्चिमी चंपारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
बिहार के लिए शोक कहे जाने वाले कोसी नदी खगड़िया, बेलदौर और गोपालगंज के सिधवलिया इलाके में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नेपाल में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। आकाशीय बिजली की खतरे को देखते हुए राज्य में एडवाइजरी भी जारी किया गया है।