वॉशिंगटन डीसी: पिछले कुछ सालों में अमेरिका में रह रहे बुजुर्गों के साथ होने वाली ठगी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नई तकनीक जैसे एआई का फायदा उठाकर स्कैमर बुजुर्गों को टारगेट कर रहे हैं और उनकी जिंदगी भर की कमाई को चुटकियों में उड़ा ले जा रहे हैं।
नहीं पकड़े जाने पर स्कैमरों का बढ़ रहा है साहस
एएआरपी के फ्रॉड वॉच नेटवर्क के कैथी स्टोक्स कहना है कि स्कैम का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों के साथ ठगी करने वाले कई स्कैमर कभी पकड़े ही नहीं जा रहे हैं जिससे उनका साहस और भी बढ़ जा रहा है।
अमेरिका में जिन बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है और उन में से अधिकतर बुढ़े ऐसे हैं जिन्हें उनका पैसा कभी भी वापस नहीं मिला है। यूएस में होने वाले अधिकतर स्कैम विदेशों से किए जाते हैं और इस कारण अपराधियों को ट्रैक करना और उन्हें पकड़ना काफी मुश्किल हो जाता है।
पूर्व एफबीआई एजेंट ने क्या कहा
बुजुर्गों के साथ किए गए स्कैम की जांच करने वाले पूर्व एफबीआई एजेंट ब्रैडी फिंटा का कहना है कि अमेरिका में बुढ़ों की साथ होने वाले ठगी की संख्या काफी अधिक है।
पिछले 22 सालों से बुजुर्गों के वित्तीय शोषण के मामलों में केस लड़ने वाले पॉल ग्रीनवुड का कहना है कि कई अमेरिकी पुलिस वित्तीय घोटालों को गंभीरता से नहीं लेती है जिस कारण इस तरह के अपराध में दिन पर दिन तेजी हो रही है।
संघीय अभियोजक भी नहीं लड़ते हैं छोटे केस
यही नहीं संघीय अभियोजक भी इस तरह के छोटे केस में अपनी रुचि नहीं देखाते हैं और वे केवल बड़े स्कैम के लिए ही केस लड़ते हैं। इस कारण छोटे अपराध करने वाले स्कैमरों का साहल और भी बढ़ जा रहा है।
इस कारण रिपोर्ट नहीं होते हैं स्कैम
यूएस में रह रहे कई बुजुर्ग अपने साथ होने वाले स्कैम को रिपोर्ट भी नहीं कराते हैं इस कारण उनके केस में जांच नहीं हो पाती है। बुजुर्ग अपने साथ होने वाले स्कैन को रिपोर्ट इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि वे शर्म महसूस करते हैं।
आखिर क्यों बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं स्कैमर
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि स्कैमर बुजुर्गों को इसलिए निशाना बनाते हैं क्योंकि उनके पास अधिक संपत्ति होती है। बता दें कि अमेरिका में अक्सर बुजुर्ग अपने काम से रिटायर होते हैं और उनके पास अधिक संपत्ति होती जिसका फायदा स्कैमर उठाते हैं।
क्या कहते हैं आंकड़ें
एफबीआई ने पिछले साल बुजुर्गों के साथ होने वाले धोखाधड़ी की शिकायतों में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है जिसमें पीड़ितों का 3.4 अरब डॉलर (255.9 करोड़) स्कैम कर लिया गया है। कुछ और आकंड़ों की अगर माने तो यह स्कैम 137 अरब डॉलर (10,209.5 करोड़) तक का हो सकता है।
आमतौर पर अमेरिका में बहुत सारे स्कैम होते हैं लेकिन उन स्कैम में रोमांस स्कैम, दादा-दादी घोटाला और तकनीकी सहायता धोखाधड़ी के जरिए लोगों को ज्यादा निशाना बनाया जाता है।
बुजुर्गों के साथ स्कैम के उदाहरण
हाल ही में अमेरिका के सैन डिएगो में विलियम बोर्त्ज नामक एक बुजुर्ग के साथ 700 हजार डॉलर (5.84 करोड़) की ठगी की गई है। ठगी के पैसे लेने के लिए स्कैमरों ने विलियम को हर तरह से परेशान किया था और इस कारण उन्हें इतना बड़ा नुकसान हुआ है।
विलियम के पैसों को वापस करने के लिए कानून प्रवर्तन ने कई कोशिशों भी की थी लेकिन सब बेकार ही साबित हुआ है। इस स्कैम के लिए विलियम की बेटी ने उनके पिता के साथ हुए फ्रॉड के लिए बैंक को ही जिम्मेदार ठहराया है जिसने इतनी बड़ी रकम की लेनदेन को रोका नहीं है।
एक अन्य केस में ओहियो में एक 81 साल के बुजुर्ग ने एक उबर ड्राइवर पर गलती से गोली चला दी थी। बुजुर्ग को लगा था कि उबर ड्राइवर भी बुजुर्गों के साथ होने वाले स्कैम में शामिल है और वह उसके पैसे लूट लेगा। यही नहीं इस तरह के कई केस हैं जहां अमेरिका में रह रहे बुढ़ों को निशाना बनाया गया है।