जम्मू: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में दो दिनों से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुदरघम और चिनिगाम फ्रिसल में हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो जवानों की मौत और 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। रविवार सुबह मुदरघम में एक और आतंकी का शव बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में चार अन्य आतंकियों के भी छिपे होने का भी शक है। जिले के दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था।
आतकंवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भारी गोलीबारी
जिले के मुदरघम गांव में आतंकियों और सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस के संयुक्त बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। इस दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में इलाज के दौरान उसने अपना जान गवां दिया है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ की जगह दो आंतकियों के छिपे होने की खबर थी जिसमें जवाबी हमलें के दौरान जवान घायल हुआ था।
ये पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की मदद करने वालों पर चलेगा बेहद कड़े एनमी एजेंट कानून के तहत मुकदमा
रविवार सुबह आर्मी पोस्ट पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में रविवार तड़के आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब 4 बजे मंजाकोट इलाके के गलुथी गांव में प्रादेशिक सेना की एक चौकी पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। एक जवान घायल हो गया जबकि आतंकी पास के जंगल में भाग गए।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, हादसे में 22 की मौत, कई घायल
पिछले कुछ महीनों में इलाके में आतंकियों की बढ़ी है गतिविधियां
पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। जून में ही डोडा जिला के गंदोह इलाके में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
यही नहीं इससे पहले सुरक्षा बलों द्वारा पुलवामा में भी दो और आतंकियों को मार गिराया गया था। इन आंतकियों को लेकर यह दावा था किया गया था कि ये लश्कर-ए-तैयबा की ब्रांच द रेजिस्टेंस फ्रंट के शीर्ष कमांडर थे।