चेन्नई: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या शुक्रवार शाम उनके ही घर के पास की गई। सामने आई जानकारी के अनुसार बाइक से आए 6 लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। वही, तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि बसपा नेता की हत्या के मामले में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हत्याकांड में चाकू सहित धारदार हत्यारों का इस्तेमाल किया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 लोगों ने बसपा नेता आर्मस्ट्रांग पर उस समय हमला किया जब वह सेम्बियम इलाके में अपने घर के पास पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। इसके बाद हमलावर तुरंत वहां से भाग गए। परिवार वाले आर्मस्ट्रांग को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि यह बदले की भावना से की गई हत्या हो सकती है। पुलिस के अनुसार इसका जुड़ाव पिछले साल एक गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या से जुड़ा हो सकता है। एनडीटीवी के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हम जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हत्या पहले हुई हत्या से जुड़ी हुई है।’
चेन्नई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असरा गर्ग ने कहा, ‘हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा है। यह प्रारंभिक जांच है। हमने दस टीमें बनाई हैं। हम अपराधियों को तलाशने के काम में लगे हुए हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने में सक्षम होंगे। हत्या में कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।’
#WATCH | Chennai: On murder of Tamil Nadu BSP president Armstrong, Addl COP, Chennai North, Asra Garg says, “In the murder case we have secured 8 suspects so far. This is a preliminary investigation…Ten teams have been formed by us. We are on the job to bring the offenders to… pic.twitter.com/VxdNvh2yUc
— ANI (@ANI) July 5, 2024
फूड डिलिवरी एजेंट बनकर आए थे हमलावर!
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों फूड डिलिवरी एजेंस बनकर आए थे। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। दूसरी ओर विपक्ष ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK पर निशाना साधा है और कहा है कि यह हत्या राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है।
विपक्ष के नेता एडप्पाडी पलानीस्वामी ने कहा, ‘जब एक राष्ट्रीय पार्टी के राज्य प्रमुख की हत्या हो जाती है तो मैं क्या कह सकता हूं? कानून-व्यवस्था शर्मनाक है। कानून या पुलिस का कोई डर नहीं है।’
पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग 2006 में चेन्नई कॉर्पोरेशन काउंसिल के लिए चुने गए थे। वह तब चर्चा में खूब आए जब उन्होंने दो साल पहले चेन्नई में एक मेगा रैली आयोजित की थी। इसमें उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को भी बुलाया था।
मायावती ने हत्या पर क्या कहा है?
मायावती ने अपने पार्टी के नेता की हत्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।’
बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2024