मुंबईः अभिनेता मुकेश खन्ना ने साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) पर पौराणिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म हॉलीवुड के हिसाब से बनाई गई है। 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म में फिल्म निर्माताओं ने पांडवों, कर्ण, कृष्ण और अश्वत्थामा जैसे महाभारत के महान पात्रों के साथ समानता दिखाने की कोशिश की है। अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस फिल्म की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म को महाभारत का गलत चित्रण बताया है।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि हम हॉलीवुड के पीछे क्यों पड़े हैं। बाहुबली ने कोशिश की। मुझे लगा ये कंपीटिशन में आ सकती है। इसके बाद बहुतों ने कोशिश की लेकिन बाहुबली के स्तर को नहीं छू पाए। कल्कि बाहुबली के स्तर तक गई है। इस फिल्म में स्टोरी का भी इस्तेमाल हुआ और स्पेशल इफेक्ट का भी। लेकिन फिल्म कभी स्पेशल इफेक्ट, एक्शन पर नहीं चलती। फिल्म चलती है तो कंटेंट पर ।
कहानी बुरी नहीं लेकिन फिल्म में पौराणिक तथ्यों को बदला गया जिसपर…
View this post on Instagram
मुकेश खन्ना ने कहा कि फिल्म की कहानी बुरी नहीं है लेकिन इसमें एक चीज का ख्याल नहीं रखा गया है। फिल्म में पौराणिक तथ्यों को बदला गया है। जो मुझे अखर रहा है। अभिनेता ने फिल्म के शुरुआती सीन पर आपत्ति जाहिर की है।
फिल्म में गलतियों का हवाला देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि मूल रूप से महाभारत के अनुसार, अर्जुन और भीम ने अश्वत्थामा के माथे से ‘मणि’ निकालकर द्रौपदी को दे दी थी। फिल्म में दिखाया गया कि कृष्ण ने अश्वत्थामा के सिर से मणि निकाली और बाद में उसे वापस ले लिया। मुकेश खन्ना ने कहा कि यह गलत दिखाया गया है।
अभिनेता ने कहा, अश्वत्थामा के माथे की मणि अर्जुन और भीम ने निकाल कर द्रौपदी को आकर दी थी। जिसके पाँच पुत्रों को अश्वत्थामा ने रात के अंधेरे में खेमे में घुस कर मार डाला था। तो वो अश्वत्थामा के पास कैसे आ गई। उन्होंने कहा, ऐसे और भी कई गलत तथ्य फिल्म में हैं।
मुकेश खन्ना ने कल्कि 2898 एडी और आदिपुरुष जैसी हालिया फिल्मों में पौराणिक तथ्यों की गलत व्याख्या पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘क्या कल्कि जैसी अच्छी और भव्य तरीके से बनी फिल्म में महाभारत के तथ्यों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करना जायज है।’ मुकेश खन्ना ने कहा, ये फिल्म मेकर क्यों ऐसा दुस्साहस करते हैं। कोई उन्हें रोकता क्यों नहीं। क्या इसके लिए सिर्फ हिंदू ग्रंथ बचे हैं उनके पास ! अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म का नाम कल्कि नहीं कल की होना चाहिए।
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट
‘कल्कि 2898 एडी’ अब तक बनी सबसे महंगी इंडियन फिल्मों में से एक है। फिल्म में प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने मजबूत महिला सुमति का रोल प्ले किया है, जो कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती है। वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में हैं। कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पाटनी के रॉक्सी की भूमिका में हैं।
‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म रिलीज के नौ दिनों में ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। इसके भव्य निर्माण और धमाकेदार एक्शन सीन्स प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म में कई स्टार स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जिनमें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली, एक्टर विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शामिल हैं।
‘कल्कि 2898 एडी’ पार्ट 2 में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के बीच महामुकाबला
इस बीच डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसके सेकंड पार्ट के बारे में भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के दूसरे पार्ट में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। नाग अश्विन ने वैरायटी को बताया, “हमने सेकंड पार्ट के लिए लगभग 25-30 दिन की शूटिंग की, लेकिन अभी भी बहुत सारा एक्शन बाकी है। यह लगभग एक नए प्रोडक्शन की तरह है जो शुरू होने जा रहा है।”
नाग अश्विन ने कहा- “हमने कहानी में जो भी अधूरा छोड़ा है, उसे पूरा करना होगा। सबसे जरूरी बात इन तीनों के बीच महामुकाबला होगा। कर्ण और अश्वत्थामा के विरूद्ध यास्किन अब गांडीव यानी अर्जुन का धनुष चला सकता है।”