दिल्ली: वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह सांसद पद की शपथ 5 जुलाई को लेगा। अमृतपाल लोक सभा चुनाव में पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुआ है। अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत जेल में बंद है। जेल में बंद रहते हुए ही अमृतपाल ने चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की। उसे असम की उच्च सुरक्षा वाली डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है।
शपथ लेने के लिए हालांकि बुधवार को उसे सशर्त कस्टडी पैरोल दे दी गई। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को शपथ लेने के लिए 5 जुलाई से चार दिन या उससे कम का पैरोल मिला है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम ठोरी को पंजाब सरकार ने अमृतपाल के पैरोल पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। उन्होंने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विशिष्ट शर्तों के साथ पैरोल देने की सूचना से डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।
लोक सभा स्पीकर के चेंबर में होगा शपथ ग्रहण
पंजाब के फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को लोक सभा स्पीकर के कक्ष में सांसद के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने बुधवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि स्पीकर के कार्यालय ने उपयुक्त अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए एक पत्र भेजा है कि जेल में बंद सांसद को 5 जुलाई को दिल्ली लाया जाए।
सूत्रों के अनुसार अमृतपास जेल से बाहर आने के बावजूद मोबाइल फोन या इंटरनेट के संपर्क में नहीं आएगा। उसे इन चीजों के इस्तेमाल की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। साथ ही अमृतपाल को मीडिया से बातचीत करने फोटो खिंचवाने वगैरह की इजाजत नहीं होगी।
एक लाख 97 हजार वोटों से जीता था अमृतपाल सिंह
अमृतपाल ने खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोक सभा चुनाव लड़ा था। आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, अकाली दल के दिग्गज नेता विरसा सिंह वलतोहा और काग्रेस के कुलबीर सिंह जिरा को पीछे छोड़ते हुए अमृतपाल ने 1,97,120 वोटों से जीत हासिल की।
सूत्रों के अनुसार अमृतपाल को दिल्ली ले जाने और आवश्यक दस्तावेज पूरे करने के लिए अमृतसर पुलिस की एक टीम पहले ही डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है। अमृतपाल को सेना के विमान से दिल्ली लाए जाने की संभावना है।
KEY POINTS OF AMRITPAL SINGH OATH CEREMONY
*Amritpal Singh will be released under Section 15 of the National Security Act 1980
*The entire process will be under the supervision of the police team decided by the Amritsar Rural SSP
*Amritpal Singh will stay only in the territory… pic.twitter.com/Qer2H1563X— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 4, 2024
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी के शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद को भी दो घंटे की कस्टडी पैरोल दी है। इंजीनियर राशिद को भी 5 जुलाई को सांसद के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। राशिद ने भी लोक सभा चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ा था।
राशिद ने बारामूला से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। इस बीच एनएसए के तहत ही डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के तीन सहयोगियों ने भी घोषणा की है कि वे पंजाब में गिद्दड़बाहा, बरनाला और बाबा बकाला सीटों से आगामी विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे।