बेरूत: लेबनान में हुए जबरदस्त विस्फोट में अब तक आठ लोगों की जान चली गई है। हिज्बुल्लाह का आरोप है कि उसके सदस्यों को टारगेट करने के लिए इन हमलों को अंजाम दिया गया है। दावे के अनुसार, लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजरों में एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुए हैं।
इस विस्फोट में 2,750 लोगों के घायल होने की भी खबर है। उधर ईरान ने भी दावा किया है कि हमले में उसके राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हो गए हैं।
हमले को लेकर हिज्बुल्लाह और ईरान ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस पर इजराइल द्वारा अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हिज्बुल्लाह ने इस हमले को सबसे बड़ी सुरक्षा चूक भी करार दिया है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा है
यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे के आसपास हुआ है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा है कि हमले में 200 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों में अधिकतर के चेहरे, हाथ और पेट पर गंभीर चोटें लगी हैं। यह विस्फोट केवल लेबनान तक ही सीमित नहीं था बल्कि पेजरों में विस्फोट सीरिया में भी देखा गया है। इसमें सीरिया के दमिश्क में चार और लोग भी घायल हुए हैं।
The Lebanese Ministry of Foreign Affairs: “We strongly condemn the Israeli cyberattack that led to the explosion of numerous communication devices in several areas across Lebanon. Israel’s escalation is dangerous and comes with threats of expanding the war in Lebanon.” https://t.co/kmmqB6Kl1L
— Open Source Intel (@Osint613) September 17, 2024
इस कारण हुआ होगा विस्फोट
इन विस्फोट को लेकर कई तरह की चर्चा सामने आ रही है। दावा है कि साइबर हमले के कारण लिथियम बैटरी ओवरहीट हुआ होगा जिस कारण यह विस्फोट हुआ है। वहीं दावा यह भी है कि हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजरों में विस्फोटक रखे गए थे जिसके फटने से यह धमाका हुआ है।
हालांकि यह सब अभी केवल दावें ही हैं और हिजबुल्लाह द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
दावा है कि जब से इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है तब से हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकों को मोबाइल के जगह पेजर इस्तेमाल करने को कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल के इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाक इजराइल के टारगेट में आ सकते हैं।
❗️The Iranian ambassador in Beirut, Lebanon, was injured in the explosion of a communication device, Iranian media reported.
Lebanese hospitals report more than 1,200 injured. https://t.co/fyG78AgOre pic.twitter.com/P8VFlgy9wC
— Sputnik (@SputnikInt) September 17, 2024
हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर हमले की पुष्टि की है
हिजबुल्लाह के बयान जारी कर एक साथ पेजर विस्फोटों की पुष्टि की है। उसने कहा है कि इस हमले में एक बच्ची सहित कई लोगों की जान गई है। बयान में हिजबुल्लाह ने हमले को लेकर उसके लोगों को इजराइल समर्थित गलत सूचना से बचने की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने हिज्बुल्लाह पर बैन लगा रखा है जबकि ईरान से इस समर्थन प्राप्त है।
हिजबुल्लाह के प्रतिनिधि के बेटे की भी हुई है मौत-दावा
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में लेबनानी संसद में हिजबुल्लाह के प्रतिनिधि अली अम्मार के बेटे की भी मौत हो गई है। बता दें कि जब से हमास और इजराइल के बीच संघर्ष चल रहा है तब से लेबनान में कथित हिजबुल्लाह के सदस्यों को टारगेट कर उन पर इस तरह से हमले का यह पहला मामला है।