तेल अवीव: इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने 7 अक्टूबर हमले की पहली बरसी पर फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास को ‘शैतानी हत्यारा’ करार दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एक समृद्ध क्षेत्र को शैतानी हत्यारों ने नुकसान पहुंचाया, उनकी नजर केवल एक ही चीज पर थी – इजरायल का विनाश और विनाश।”
गैलेंट ने कहा कि पिछले साल से वे लगातार उन लड़ाकों से मिलते रहे हैं जो देश की रक्षा में डटे हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं उनकी आंखों में देखता हूं, तो मुझे दृढ़ संकल्प और उम्मीद दिखाई देती है, वही उम्मीद जो अनादि काल से यहूदी लोगों के साथ रही है।
इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा, “आज, पहले से कहीं ज्यादा, हम मातृभूमि की रक्षा के लिए हर जरूरी काम करने, अपने प्रियजनों, शहीद साथियों की विरासत के योग्य बनने के लिए गहरी प्रतिबद्धता रखते हैं।”
On October 7th 2023, the nation of Israel awoke, just to find ourselves in the nightmare of a brutal attack – children, women and men were murdered, burned, sexually assaulted or dragged into Gaza to be held hostage in tunnels, by the Palestinian terrorist organization, Hamas.…
— יואב גלנט – Yoav Gallant (@yoavgallant) October 7, 2024
7 अक्टूबर, 2023 का हमला इजराइल के लिए बड़ा झटका था। होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों पर हुआ यह सबसे घातक हमला था। इसमें करीब 1200 इजराइलियों की मौत हो गई जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। माना जाता है कि 100 से अधिक अब भी गाजा में है। इजराइल लगातार इन बंधकों की रिहाई की कोशिशों में लगा है।
गैलेंट ने कहा कि ‘बंधक बनाए गए लोगों को घर लाने के लिए सबकुछ करना, घायलों को सहारा देना, शहीदों के जीवन और मृत्यु की कहानी को याद रखना’ उनका कर्तव्य है। रक्षा मंत्री ने कहा, “अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में जितना समय लगेगा, उतने समय तक हम काम जारी रखेंगे।”
हमास की बड़ी योजना को किया नाकाम: इजराइल
इससे पहले इजराइल की सेना ने दावा किया कि ‘7 अक्टूबर हमले’ की पहली बरसी पर हमास ने इजराइल पर बड़े हमले की योजना बनाई थी जिसे नाकाम कर दिया गया। इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप की प्लानिंग सोमवार को इजरायल पर रॉकेटों की बौछार करने की थी।
आईडीएफ के मुताबिक हमास की योजना की जानकारी मिलने के बाद ‘एक तत्काल खतरे को विफल कर दिया गया।’
फोर्सेज ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने सुबह 6:30 बजे से कुछ समय पहले (जब हमास ने रॉकेट दागने की योजना थी) गाजा में कई रॉकेट लॉन्चरों और सुरंगों पर हमला किया।
हालांकि आईडीएफ ने कहा कि हमास चार रॉकेट दागने में कामयाब रहा, जिनमें से तीन को रोक दिया गया, जबकि चौथा रॉकेट खुले इलाके में गिरा।
हमास के हमले के बाद इजराइल ने शुरू की थी जंग
पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजराइली हमलों की वजह से गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ।
रिपोर्ट्स के अनुसार गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 41 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और करीब एक लाख घायल हुए हैं। गाजा में इजराइल का सैन्य अभियान जारी है। इस बीच पिछले कई दिनों से इजराइल, लेबनान में भारी हवाई हमले कर रहा है। उसका कहना है कि इस कार्रवाई में हिजबुल्लाह के सदस्यों और ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहूदी राष्ट्र ने लेबनान में ‘सीमित’ जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू किया है।
इजराइली हमलों के कारण लेबनान में भी भारी तबाही हुई है। लेबनान में विस्थापित लोगों की कुल संख्या लगभग 12 लाख हो गई। यह जानकारी लेबनानी मंत्रिपरिषद की डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट में दी।
(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)