नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी कल यानी नौ जून को राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। यह समारोह कड़ी सुरक्षा में आयोजित होगा।
इसमें पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम में पेशेवर और सांस्कृतिक कलाकारों के साथ कम से कम आठ हजार मेहमानों के शामिल होने की बात सामने आई है।
शुक्रवार को भाजपा संसदीय दल के नेता चुने जाने और एनडीए सहयोगियों के समर्थन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को मनोनीत प्रधान मंत्री नियुक्त किया है। मनोनीत प्रधान मंत्री नियुक्त किए जाने पर नरेंद्र मोदी ने सम्मान व्यक्त किया है। उन्होंने साल 2047 में भारत की 100वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के लिए 18वीं लोकसभा के महत्व पर प्रकाश डाला और अपनी बात रखी है।
प्रधानमंत्री के शपथ कार्यक्रम से जुड़ी 10 बड़ी बातें
1. यह कार्यक्रम रविवार शाम सात बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। इसमें राष्ट्रपति मुर्मू प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्र परिषद के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाएंगी। समारोह की सुरक्षा को देखते हुए अर्धसैनिक बल के पांच कंपनियों को तैनात किया गया है। यही नहीं एनएसजी कमांडो,ड्रोन और स्नाइपर्स को भी तैनाती किया गया है।
2.समारोह के दौरान आपराधिक या आतंकवादी गतिविधियों के खतरों को रोकने के लिए विभिन्न हवाई प्लेटफार्मों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके तहत दिल्ली में नौ और 10 जून को नो-फ्लाई जोन लागू किया गया है, जिसका उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तरह कार्रवाई की जाएगी।
3. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए वे लोग जिन होटलों में ठहरे हैं, वहां पर विशेष प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। इसके लिए लीला, ताज, आईटीसी मौर्य, क्लैरिज और ओबेरॉय जैसे कुछ खास होटल विशेष सुरक्षा घेरे में हैं। यही नहीं मेहमानों के होटलों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रूट में भी बदलाव किए जाएंगे। इसका अलावा जगह-जगह पर चेकिंग और सड़कें बंद होने और यातायात में भी बदलाव होने की आशंका है।
4. भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के तहत इस समारोह में मालदीव, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के नेता भाग ले रहे हैं। इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल होने वाले हैं।
5. खबरों के अनुसार, निर्वाचित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 27 से 30 मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इन मंत्रियों में से लगभग एक तिहाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी हो सकते हैं। इसमें कुछ राज्य मंत्री भी हो सकते हैं।
जानकारों के मुताबिक, एनडीए के सहयोगियों के साथ साझा किए गए एक फॉर्मूले में के तहत हर चार-पांच सांसदों के लिए एक कैबिनेट मंत्री का पद और हर दो सांसदों के लिए एक जूनियर मंत्री का पद दिए जाने की बात सामने आ रही है। सहयोगी दल से राज नाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा बातचीत कर रहे हैं और सांसदों के पद पर चर्चा कर रहे हैं।
6. इस अवसर पर अमेरिका में रह रहे नरेंद्र मोदी के समर्थक वहां के 22 शहरों में जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए (ओएफबीजेपी-यूएसए) अगले दो दिनों में न्यूयॉर्क, जर्सी सिटी, वाशिंगटन डीसी, बोस्टन, टाम्पा, अटलांटा, ह्यूस्टन, डलास, शिकागो, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को जैसे यूएस के अन्य शहरों में कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है।
यही नहीं ओएफबीजेपी-यूएसए भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने और भारतीय प्रवासियों का समर्थन करने के लिए एक अभियान भी शुरू करने की बात कह रहे हैं।
7. शपथ ग्रहण की तैयारियों और संसद में राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के कारण राष्ट्रपति भवन में गार्ड के परिवर्तन वाला समारोह स्थगित रहेगा। इसके तहत 8, 15 और 22 जून को को यह समारोह निलंबित रहेगा। बता दें कि यह गार्ड परिवर्तन समारोह एक सैन्य समारोह या फिर परंपरा है जो हर हफ्ते आयोजित किया जाता है जिसमें राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को बदला जाता है।
8. सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास होने की संभावना है। बाद में एक नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा और राष्ट्रपति सत्र का औपचारिक उद्घाटन करते हुए लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। सत्र को लेकर यह कहा जा रहा है यह 22 जून को समाप्त हो सकता है।
9. हाल के लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के खाते में 292 सीटें आई हैं। जबकि इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें आई।
भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि, 2019 के मुकाबले 63 सीटें कम है।
10. तीसरे कार्यकाल में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।