नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया है। इस आम बजट में कई बड़े ऐलान के साथ तमाम मंत्रालयों के लिए धन का आवंटन किया गया है।
रक्षा मंत्रालय के लिए इस बार बजट में 6.21 लाख करोड़ रुपए आवंटन किए गए हैं जो कुल बजट का 12.9 फीसदी है। पिछले साल बजट में मोदी सरकार ने 5.94 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
रक्षा मंत्रालय के लिए इस तरह से आवंटित किए गए बजट के लिए राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार का आभार जताया है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। बता दें कि चीन ने भी साल 2024 में अपने डिफेंस बजट में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
इस बार चीन ने अपने डिफेंस बजट को 19.61 लाख करोड़ रखा है जो भारत के रक्षा बजट का तीन गुना से भी ज्यादा है।
बीआरओ को आवंटित हुआ इतना बजट
इस साल आम बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 172 हजार करोड़ रुपए और घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 1,05, 518.43 आवंटित किए गए हैं। यही नहीं बजट 2024 में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए 6500 करोड़ रुपयए अलैट किए गए हैं। पिछले बजट से इस बार बीआरओ को 30 फीसदी ज्यादा बजट आवंटित किए गए हैं।
अर्द्धसैनिक बलों को ऐसे आवंटित हुआ है बजट
अर्द्धसैनिक बलों का बजट आवंटन (2023-24 और 2024-25)
बल का नाम 2023-24 में बजट (करोड़ रुपए) 2024-25 में बजट (करोड़ रुपए)
सीआरपीएफ (CRPF) 31,389.04 31,543.20
बीएसएफ (BSF) 25,038.68 25,472.44
सीआईएसएफ (CISF) 12,929.85 14,331.89
आईटीबीपी (ITBP) 8,203.68 8,634.21
एसएसबी (SSB) 8,435.68 8,881.81
असम राइफल्स 7,276.29 7,428.33
रक्षा बजट पर राजतनाथ सिंह ने क्या कहा है
रक्षा बजट पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जहां तक रक्षा मंत्रालय के आवंटन का सवाल है, मैं 6,21,940.85 करोड़ रुपए का उच्चतम आवंटन देने के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है। 1,72,000 करोड़ रुपए का पूंजीगत परिव्यय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा। घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 1,05,518.43 करोड़ रुपए निर्धारित करने से आत्मनिभर्रता को और गति मिलेगी।”
स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने पर क्या बोलें
रक्षा मंत्री ने आगे लिखा, “मुझे खुशी है कि सीमा सड़कों को पूंजीगत मद के तहत पिछले बजट की तुलना में आवंटन में 30 प्रतिशत की वृद्धि दी गई है। बीआरओ को 6,500 करोड़ रुपए का यह आवंटन हमारे बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को और गति देगा। रक्षा उद्योगों में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और इनोवेटर्स द्वारा दिए गए तकनीकी समाधानों को वित्तपोषित करने के लिए आईडीईएक्स योजना के लिए 518 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।”
‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम-रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने आगे लिखा, “वित्त वर्ष 2024-25 बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई। यह बजट एक समृद्ध और आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। समावेशी और तेज गति वाले विकास की दृष्टि से यह बजट भारत के आर्थिक परिवर्तन को गति देगा। यह बजट कई मायनों में अद्वितीय है और सर्वांगीण और समावेशी विकास के लिए एनडीए सरकार की नौ प्रमुख प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है।”
किसान, युवाओं और महिलाओं के लिए क्या बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने आगे लिखा, “यह बजट 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के समर्थन के लिए कई नीतियों और कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है। बुनियादी ढांचे, कृषि, बैंकिंग, ऊर्जा, उद्योग, अनुसंधान एवं विकास, एमएसएमई और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।”
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ